भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आस / हरिमोहन सारस्वत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आस जरूरी है जीने के लिए
प्यास जरूरी है पीने के लिए
शब्द हो या सांस
आस जरूरी है...

जोगन बन सपनों में थिरकती है
बरसने को अपनों से लिपटती है
दर्द हो या प्रार्थना
आस जरूरी है...

उदासी कचोटती है, दर्दीले किस्से बटोरती है
भीगी आंखें खारा समन्दर परोटती है
सागर हो या थार
आस जरूरी है...

हाथ में थामे हुए बादल का कोई छोर
अलाव में सिकता खामोशियों का शोर
जिन्दगी हो या मौत
आस जरूरी है..