भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आहट मेरे कदमों की जो सुन पाई है / जाँ निसार अख़्तर
Kavita Kosh से
आहट मेरे कदमों की जो सुन पाई है
इक बिजली सी तन-बदन में लहराई है
दौड़ी है हरेक बात की सुध बिसरा के
रोटी जलती तवे पर छोड़ आई है