Last modified on 17 जुलाई 2019, at 12:53

आ भई नकटे / कैलाश मनहर

आ भई नकटे,आँगन लीपें
"चल हट, मैं तो फोड़ूँगा ।"

आ जा,मिल कर दोनों फोड़ें
"उधर भाग, मैं लीपूँगा ।"

सुन भई नकटे,राम राम जप
"मरा मरा रे मरा मरा ।"

ओ भई नकटे, मरा भला क्यों?
"राम राम जपने दे, जा ।"

सुन भई नकटे, भला काम कर
"बुरे भले से तुझ को क्या ?"

बुरा भला सब एक है नकटे
"मुझ को तू मत पाठ पढ़ा ।"

नकटे तेरे पिछवाड़े में
देख कँटीला पेड़ उगा ।

"हाँ, मैं छाया में बैठूँगा
फूट, मेरा माथा मत खा ।।"