भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आ रहा महामानव, वो देखा / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ रहा महामानव, वो देखो।
दिशा विदिशाओं में हो रहा रोमांच हैं
मर्त्य धूलि की घास पर।
सूर्य लोक में बज उठा शंख हैं,
नरलोक में बजा जय डंक है -
आया माजन्म का पुनीत लग्न।
आज अमा रात्रि के जितने थे दुर्ग तोरण
वे धूलि तले हो गये सभी मग्न।
‘उदय शिखर पर जाग रहा ‘माभैः अभ्युदय!’
मन्द्रघोष हो उठा आकाश में।

‘उदयन’
1 वैशाख 1948