Last modified on 18 सितम्बर 2014, at 12:53

आ ही गए बादल घुमड़कर / जगदीश पंकज

अन्ततः आ ही गए
बादल घुमड़कर
श्रावणी श्रृंगारिका से
केश लहराते हुए

लगी झरने बूँद
मेघों को चुआती
उठी सौंधी गन्ध
धरती के बदन से
ले रहे अँगड़ाइयाँ
अब पेड़-पौधे
टहनियों ने तृप्ति
पाई है गगन से

जग गया यौवन, कुँवारा
छोड़ तन्द्रा
रोम-रन्ध्रों से मदालस
रागिनी गाते हुए

आ गईं बौछार
खिड़की खोलकर अब
छू दिए जो अंग
मदमाने लगे हैं
तोड़कर अँगड़ाइयों
की वर्जनाएँ
मेह, हर्षित देह
सहलाने लगे हैं

बाल,वृद्धों में पुलक,
पावस-परस से
लाज से सिमटी नवेली
नैन शरमाते हुए