भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इंतज़ार-एक / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं ज़िंदा हूं
हर घण्टा, हर घड़ी, हर पल
मुझे मार दो

मृत्यु की तिथि
कभी असामयिक नहीं होती
क्योंकि समय चलता है अविराम

मैं ज़िंदा हूं समय
तुम्हारे लिए
तुम्हारे इंतज़ार में