भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इंतजार / प्रिया जौहरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये प्रेम पूरा नहीं होगा इस जन्म में
जैसे पूरा नहीं हुआ था
शिवऔर सती का पर
यकीन करो
जब बन जाऊँगी मैं
सती से पार्वती
तब बन जाऊँगी तुम्हारी
तब तक के लिए प्रेम की
इस तपस्या में
रख लो इस प्रेम का शव
अपने कंधे पर
जैसे शिव ने रखा था
सती के शव को
और विचरण करो
शिव की तरह इस सम्पूर्ण संसार मे
मैं साथ में हूँ तुम्हारे इस यात्रा में
जहाँ-जहाँ सती के अंग गिरे थे वहाँ
शक्तिपीठ बन गए थे
पर हमारे प्रेम में
मेरे अंग जहाँ जहाँ
गिरेंगे वहाँ-वहाँ एक
प्रेमपीठ बनेगा
जहाँ जहाँ प्रेम छलकेगा
वहाँ वहाँ मेरा तुम्हारा
कैलाश होगा ।