Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:22

इंसान की उम्मीद के लटके देखो / रमेश तन्हा

 
इंसान की उम्मीद के लटके देखो
देती है उसे क्या क्या झटके देखो
गर देखना हो गुल ये खिलाती है क्या
उम्मीद को उम्मीद से हटके देखो।