भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक्कीसवी शताब्दी में हाथी / स्वप्निल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
जुलूसों के पेट भरने के काम
आते हैं हाथी
बाक़ी दिन जंगल की हरियाली
और महावत की कृपा पर
निर्भर रहते हैं
शहर में बच्चों के लिए कौतुक
व्यवसायियों के लिए क़ीमती दाँत हैं
वे इतिहास के किसी प्रागैतिहासिक गुत्थी की
याद दिलाते हैं
हाथी दुर्लभ होते जा रहे हैं
उन्हें देखते ही ख़ुशी होती है
मन चिंघाड़ने लगता है
वे बचपन की अविस्मणीय घटना की तरह
समय के अन्धेरे अस्तबल में
छिपे हुए हैं
इक्कीसवीं शताब्दी में क्या वे
बचे रहेंगे ?
या उनके सूँड झड़ जाएँगे ?
या इस नाम का जानवर नहीं
बचा रहेगा पृथ्वी पर
या वे चिड़ियाघर की वस्तु बन
जाएँगे ?
बताइए माननीय प्रधानमन्त्री जी !