भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक आईना ख़ुद के बराबर क्या कम है / कृश्न कुमार 'तूर'
Kavita Kosh से
एक आईना ख़ुद के बराबर क्या कम है
जो कुछ है सीने के अन्दर क्या कम है
अब किस बात पे आसमान में जस्त भरूँ
पैरों से चिपका हुआ समन्दर क्या कम है
क्यों आँखे इक दूर उफ़क़ में देखती हैं
पड़ी हुई ये लकीर ज़मीं पर क्या कम है
कुछ उभरा तो है आँखों के पर्दे पर
उस के हाथ में ये इक ख़ंजर क्या कम है
इससे ज़ियादा और की ख़्वाहिश क्या है मुझे
मेरे बदन को दर्द का बिस्तर क्या कम है
हर इक इम्तेहाँ में पूरा उतरा हूँ
मेरी अना को एक मेरा सर क्या कम है
वो क्यों बाहर फुलझड़ियाँ-सी छोड़ता है
‘तूर’ तमाशा मेरे अन्दर क्या कम है