भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक ऐसा वक्त भी सहरा में आने वाला है / शहबाज़ ख्वाज़ा
Kavita Kosh से
इक ऐसा वक्त भी सहरा में आने वाला है
कि रास्ता यहाँ दरिया बनाने वाला है
वो तीरगी है कि छटती नहीं किसी सूरत
चराग़ अब के लहू से जलाने वाला है
तुम्हारे हाथ से तरशा हुआ वजूद हूँ मैं
तुम्ही बताओ ये रिश्ता भुलाने वाला है
अभी ख़याल तिरे लम्स तक नहीं पहुँचा
अभी कुछ और ये मंज़र बनाने वाला है
बुझे बुझे से ख़द-ओ-ख़ाल पर न जा ‘शहबाज़’
यही उ़फुक़ है जो सूरज उगाने वाला है।