भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक दम से / चरण जीत चरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल निकलता ही नहीं इस ग़म से
तुमने भी छोड़ दिया इक दम से

तेरी तस्वीर रखी है लेकिन
प्यास बुझती है कहाँ शबनम से?

फिर तो कर लेती मुहब्बत दुनिया
जख्म भर जाते अगर मरहम से

क्या हुआ फ़िर से बता आई थी ?
एक आवाज़ मुझे भी छम से

दोस्त बन जायँ चलो कहने लगी
दिल मगर माना नहीं कुछ कम से

कश लगाने से लहू जलता है
यार वह कह के गई थी हमसे