भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक दिन बिकने लग जाएँगे बादल-वादल सब / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक दिन बिकने लग जाएँगे बादल-वादल सब।
दरिया-वरिया, पर्वत-सर्वत, जंगल-वंगल सब।

पूँजी के चाकर भर हैं ये सारे के सारे,
फ़ैशन-वैशन, फ़िल्में-विल्में, चैनल-वैनल सब।

चाँदी की चप्पल हो तो चरणों में लोटेंगे,
मंत्री-वंत्री, डीएम-वीएम, जनरल-वनरल सब।

समय हमारा खाकर मोटे होते जाएँगे,
ब्लॉगर-व्लॉगर, याहू-वाहू, गूगल-वूगल सब।

कंकरीट का राक्षस धीरे-धीरे खाएगा,
बंजर-वंजर, पोखर-वोखर, दलदल-वलदल सब।

जो न बिकेंगे पूँजी के हाथों मिट जाएँगे,
पाकड़-वाकड़, बरगद-वरगद, पीपल-वीपल सब।

आज अगर धरती दे दोगे कल वो माँगेंगे,
अम्बर-वम्बर, सूरज-वूरज, मंगल-वंगल सब।