भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक पल की ज़िन्दगी का हम हिसाब क्या करें / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
इक पल की ज़िन्दगी का हम हिसाब क्या करें
सुनकर के उनसे अब कोई जवाब क्या करें
कानों में उनके चीखती दुनिया का शोर है
सुनतें नहीं हैं लोग अब ज़नाब क्या करें
जिसमें नहीं अम्नो-वफा प्यार की बातें
रख करके ऐसी हम कोई किताब क्या करें
फूलों को रखने का भी हुनर जाता रहेगा
काँटों बगैर ले के अब गुलाब क्या करें
‘इरशाद’ ज़िन्दगी की हकीकत है सामने
आँखों में अब बसा के कोई ख़्वाब क्या करें