Last modified on 13 जून 2010, at 20:34

इक शख्स को सोचती रही मैं / परवीन शाकिर

इक शख्स को सोचती रही मैं
फिर आईना देखती रही मैं

उसकी तरह अपना नाम लेकर
खुद को भी नयी नयी लगी मैं

तू मेरे बिना न रह सका तो
कब तेरे बगैर जी सकी मैं

आती रहे अब कहीं से आवाज़
अब तो तिरे पास आ गई मैं

दामन था तिरा कि मेरा माथा
जो दाग भी थे मिटा चुकी मैं