भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक हक़ीक़त गुमान जैसी है / सुभाष पाठक 'ज़िया'
Kavita Kosh से
इक हक़ीक़त गुमान जैसी है
बे ज़ुबानी बयान जैसी है
क्या पता कल रहे रहे न रहे
हसरते दिल थकान जैसी है
उसकी फ़हरिस्त में मेरी क़ीमत
आख़िरी पायदान जैसी है
आ गया मेरा दिल वहाँ कि जहाँ
बेक़ली इत्मिनान जैसी है
हां 'ज़िया' मुझको भी मिली है ख़ुशी
पर क़फ़स में उड़ान जैसी है