भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इच्छाएँ, दुःख...और प्रेम / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इच्छाएँ
लटकी पतंग-सी
किसी घने बरगद की
डाल पर

दुःख
थिरकते हुए
टँके पीपल के
पात पर

..और प्रेम
वह तो तपते मरु का
हरियर कँटीला कैक्टस

बूढ़े बरगद के आगे
क्यों झुकना,
क्यों नत होना
पीपल के सामने

देवताओं, क्षमा करना
मैंने शीश नवाया
नन्हे कैक्टस के समक्ष

उसकी जड़ें
धरती में गहरे धँसी थीं
वहाँ तक, जहाँ तक पहुँचती है
पानी की आखिरी बूँद

आखिर, थोड़ी-सी नमी की खातिर
चुकाई थी उसने
सबसे बड़ी कीमत ।