Last modified on 18 सितम्बर 2017, at 17:00

इज़्ज़तपुरम्-25 / डी. एम. मिश्र

पैसों के
जोर पर
अनाप-शनाप
बढ़ती
पटरियों के
इस युग में
सोचना फिजूल है
कि गाड़ी पटरी पर आयेगी
और लोग अपना बोझ
उठायेंगे खुद

सोचिये-
जरूरी है
कुली लोग हों
या लोग हों कुली
पर, इन्सानी बुद्धि का
दावा यही है
कि बुद्धि का हथियार
वो चला लेता
कैसे है ?

अपना बोझ डालकर
दूसरे के कंधे पर
आगे-आगे चलता है
झुलाता हुआ खाली हाथ