भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-42 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
अंतिम छोर
अदृश्य इतिहास की
जड़ों का
पर
इतना जरूर
तालाब पूर्व में
स्वयमेव बनते
और उनमें
आ जातीं
कहीं से
मछलियाँ
पर
नयी सभ्यता के
आलीशान दौर में
फावड़े-कुदाल से
नयी टेक्नीक से
गहरे
तालाब खुदें
भरे जांयें
नलकूप से
फाँस-फाँस
लायी जायें लाचार
आँगुलिकाएँ
टुकड़े-टुकड़े विकसे
गेाश्त उ़द्योग
कभी
यंत्रणाओं के
सैलाब में
कभी
शीशे के जार में
प्यार से उतारकर