भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-52 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिल्कुल
है नया माल
अभागिन
बेचकर रेवड़ियाँ
भरती थी पेट

पॉच हजार में
लिया पटा
उन दरिन्दों को
उड़ा लिया थे
जो उसे ट्रेन से

‘गुलाबबाई़’
उसका रखा है नाम
अम्मी ने बताया
बहराइची के बापू को

गुलाबी कयामत से
ठंडी सड़क
होगी फिर
गरमागरम और ताजा