भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-66 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तजरबा
भाव और अलंकरण के
प्राण फूँक
बुतों में भी
डाल दे
वह चाल-ढाल
कि साफ सजीव
हरकत का भ्रम हो

ज्यादा रोशनी में
मामूली माल भी
चल जाये चमक में

दुर्गंध
दब जाये
कुछ देर इल्म
के इत्र में