भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-8 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोज़ यही देखती है
और सोचती है गुलाबो
जो यात्री पहले
घुस जाते हैं बोगी में
बड़ी हकदारी का
ठोंक कर दावा
काबिज़ हो लेते हैं
पूरी बर्थ पर

बाद में जो आते हैं
बेचारे वो माँगते हैं
गुंजाइश भर जगह
पुट्ठे टिकाने के लिए

छोटी यात्राएँ पर
बड़ी लोकशाही
बर्थ पर
लेटा
बैठा / कोई
फ़र्श पर / खड़ा
पड़ा / कोई