भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़त से इसे देखिये, बेटी है किसी की / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इज़्ज़त से इसे देखिये, बेटी है किसी की
ये प्यारी सी गुड़िया है, दुलारी है किसी की

नज़रों में हवस भर के, इसे घूरने वालो
इस जिस्म में इक रूह भी, रहती है किसी की

तब्दील वो तो लाश में, हो जाती उसी पल
जब एक भी ऊंगली कोई, उठती है किसी की

इक तीर या खंज़र से भी, होती है ख़तरनाक
इस दिल में कोई बात जो, चुभती है किसी की

आसानी से दिख जाती हैं कमियाँ तो सभी में
आसानी से दिखती नहीं खूबी है किसी की