भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना भी आसान नहीं है / सीमा अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूल भुलैयों में जिस्मों की
खो कर ख़ुद को वापस पाना
इतना भी आसान नहीं है

ज़रा ज़रा-सा टूटा सूरज
चिटका चंदा ज़रा ज़रा-सा
कभी सांवली सांझ अगोरे
कभी दीप ले झरा झरा-सा

पेबंदों से भरी कल्पना
रेशा रेशा छीजा-सा ले
ताज़ा-टटका गीत सुनाना
इतना भी आसान नहीं है

दूर दूर छिटके-छिटके हैं
कहीं वहाँ पर कहीं कहाँ पर
साँसों के रीतते पियाले
देख रहे पल आँखें भर कर

खोया खोया-सा मन लेकर
आँधी तूफानों की जद में
खोही में दिन-रात बिताना
इतना भी आसान नहीं है

धसक गयीं घर की दीवारे
बुनियादों ने हारी मानी
ईंट-पत्थरों के टीलों पर
बेशर्मी ने चादर तानी

मीठे से खारे में बदला
है जो, हर दिन बूँद-बूँद कर
उस पानी की प्यास बुझाना
इतना भी आसान नहीं है