भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना वह मजबूर कहाँ है / प्रेम भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उतना वह मजबूर कहाँ है
इतना बड़ा फितूर कहाँ है

जिनता है टूटन का ख़तरा
उतना चकनाचूर कहाँ है

साथ निभाएं गर ये घुटने
फिर मंज़िल भी दूर कहाँ है

ओ दीवारों के रंगसाज़ी
नींव का वह मज़दूर कहाँ है

चोर लगे तफ्तीसें करने
मिलना कोई कसूर कहाँ है

जितना तुम कहते हो उसको
उतना वह मग़रूर कहाँ है

जो सच झूठ पे चलने वाले
तेरा वह दस्तूर कहाँ है

प्रेम भरे उन गीतों वाला
चहरों पर भी नूर कहाँ