Last modified on 23 जुलाई 2020, at 04:45

इतने दर्द नहीं थे इससे पहले / महेंद्र नेह

इतने दर्द
नहीं थे
इससे पहले ।

राहें विकट कँटीली
मौसम क्रूर बहुत थे
सुख के सपने
कुलरिल, दूर बहुत थे

किन्तु बाँह के
और सांस के रिश्ते,
इतने सर्द
नहीं थे
इससे पहले ।

नदी, नदी जैसी थी
जंगल, जंगल जैसे थे
हवा, हवा जैसी थी
मरुथल, मरुथल जैसे थे

किन्तु डाल के
और पात के चेहरे
इतने ज़र्द
नहीं थे
इससे पहले ।