भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतने दिन के बाद तू आया है आज / अतहर नफीस
Kavita Kosh से
इतने दिन के बाद तू आया है आज
सोचता हूँ किस तरह तुझे से मिलूँ
मेरे अंदर जाग उठी इक चाँदनी
मैं ज़मीं से आसमाँ तक अंग हूँ
और उजला हो गया क़ुर्बत का चाँद
और गहरा हो गया तेरा फ़ुसूँ
ऐ सरापा रंग-निकहत तू बता
किस धनक से तेरा पैराहन बनूँ
सारे गुल-बूटे तर-ओ-ताज़ा हुए
दूर तक पहुँची है मेरी मौज-ए-ख़ूँ
कर रहे हैं लम्हे लम्हे का हिसाब
मिल के फिर बैठै हैं यारान-ए-जुनूँ
दश्त-ए-ग़म की धूप में मुझ पर खुला
मैं ख़ुद अपना साया-ए-दीवार हूँ
नाज़ कर ख़ुद पर कि तू है बे-शुमार
क़द्र कर मेरी कि मैं बस एक हूँ