भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतने रोमाण्टिक भी क्या हों / विनोद विक्रम केसी
Kavita Kosh से
अब इतने रोमाण्टिक भी क्या हों
कि बारिश को आसमान के आँसू कहें
और पड़ोस के भूखे बच्चों के आँसुओं को
नाली के पानी से कम आँकें
अब इतने रोमाण्टिक भी क्या हों
कि डूबते हुए सूरज पर
लम्बी शायरी छाँटें
और रात भर खाँसती माँ की तबीयत से बेख़बर
दूसरे कमरे मे खर्राटे भरें
अब इतने रोमाण्टिक भी क्या हों
कि सर्दी मे फूल के काँपने से आँखे भर जाएँ
और शीतलहर से मरे हुए देहातियों की ख़बर तक न पढ़ें
तुम जिस तरह हो रहे हो रोमाण्टिक
उस तरह तो कविता से बहुत बदसलूकी होगी
क्रूरता जब बोलती हो इतनी मीठी जुबान मे
तो यही लगेगा हर क़ातिल को
कि क़त्ल की भी होती है अपनी एक मिठास
अब इतने रोमाण्टिक भी क्या हों
कि तिनका भर रिएलिस्टिक भी न हो पाएँ ।