भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतवार बाज़ार / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
रविवार को रद्द करके
वे लोग
बाज़ार में निकल आये हैं
खाली पेटियों
फोलडंग चारपाईयों
और पुरानी चद्दरों पर
बाज़ार बिछाकर
उन लोगों ने
अपने तरपाल
धरती और आकाश के बीच
तान दिये हैं
मुनसपालिटी पाले
तहबाज़ारी की रसीदें काटकर
बोहनी कर रहे हैं
अब,लगभग तय है
कि हफ़्ते में एक दिन
बाज़ार की छावनी पर
इतवार बाज़ार के सेना का
कब्ज़ा रहेगा