भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इधर भी तबाही उधर भी तबाही / 'हफ़ीज़' बनारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर भी तबाही उधर भी तबाही
कहाँ जाएँ आख़िर मुहब्बत के राही

मेरा इश्क़ क्या है तेरी दिलनवाज़ी
तेरा हुस्न क्या है मेरी ख़ुशनिगाही

वही हुस्नवाले, वही नाज़ो-गमज़ा
वही अहले-दिल हैं वही कज्कुलाही

न कोई तर्दुद, न कोई तफ़क्कुर
फ़क़ीरी में हम कर गए बादशाही

तेरी जुस्तजू में कहाँ आ गए हम
न ज़ादा, न मंज़िल, न रहबर, न राही

अभी नामुकम्मल है जश्ने-चिराग़ा
कहीं रौशनी है कहीं है सियाही

हफ़ीज़' उनके लब पर है कुछ और लेकिन
नज़र और कुछ दे रही है गवाही