भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इधर सो रहे कुछ उधर जग रहे / अवधेश्वर प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर सो रहे कुछ उधर जग रहे।
मुझे यह मुनासिब नहीं लग रहे।।

भला तो यही है सभी हम जगें।
भगायें उसे जो हमें ठग रहे।।

नहीं चाहिए कम अधिक भी नहीं।।
अमन चैन से हम रहें, जग रहे।।

निहारो उसे जो दिखाई न दे।
दही दूध से ये बना रग रहे।।

करें बात किससे सभी हैं बड़े।।
कहें सच हमेशा अडिग पग रहे।।