इन्ना कलाबाश / लोरना गूडिसन / अनिल जनविजय
इन्ना कलाबाश !
इन्ना कलाबाश !
उन्हें बताओ कि यह बच्चा
उनकी जनगणना में पहले ही शामिल हो चुका है,
इन्ना कलाबाश !
किसी भी गुलाम बच्चे को
तभी गिन लिया जाता है
जब वह मेरे पेट में होता है।
बच्चा गिना जा चुका है,
उन्हें बताओ तुम इन्ना कलाबाश।
उसने मुझे दिखाया,
कहेशेबा ने मुझे दिखाया एक दिन
जब मैं बेहोश हो गई ईख के खेत में !
मैं क्यों रोऊँ और चीखूँ,
मैं क्यों नहीं एक गृहिणी की तरह
बैठी रहूँ और बालू की परतें बनाती रहूँ,
और ठण्डी हवा के पीछे-पीछे फेंकती रहूँ कंकर।
कहेशेबा मुझे दिखाओ,
कि कैसे एक लौकीनुमा लम्बे कद्दू के पेट में,
मुझ जैसी ग़ुलाम लड़की के लिए,
धड़कता है नर्म और आसान जीवन।
लौकीनुमा इस लम्बे कद्दू को उठाओ,
उसके दोनों छोरों पर छेद करो
और निकाल दो उसके पेट से पीला गूदा,
एक छोर से दूसरे छोर तक
उस खोल में डालो सुतली
और उसे अपने पेट से बाँध लो।
ऊपर से ढँक लो उसे रोज़मर्रा की पोशाक से।
गुलामों वाली सन की खुरदुरी पोशाक के नीचे
गुँधे आटे के लौंदे-सा फूला-फूला दिखेगा पेट
लौकीनुमा कद्दू के खोल की वजह से।
गुलाम बच्चों से ज़्यादा
बड़ी कोई चीज़ नहीं।
वो बड़ा होकर ग़ुलाम बनेगा
और ग़ुलामी प्रथा को बढ़ाएगा आगे।
तुम्हारा पेट देखकर
तुम्हें आराम करने दिया जाएगा,
और जब तुम ख़ूब आराम कर लो
उतार दो अपना नकली पेट।
कहो कि बच्चा गिर गया
गिर गया गर्भ तुम्हारा।
कहेशेबा मुझे बताओ
वह सब जो मुझे जानना चाहिए
इन्ना कलाबाश।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़ें
Inna calabash
Inna calabash
Inna calabash
tell them that the baby
that count in them census already
Inna calabash
One slave child
that count already
while it inside my belly
tell them that the baby
Inna calabash.
She show me
Quasheba show me one day
when I faint in the field of cane
When I cry and say
Why I can't be like missus
siddown and plait sand
and throw stone after breeze.
Quasheba show me
how the calabash contained
for a slave gal like me
a little soft life and ease.
Pick a big calabash
bore both ends she say
shake out the gray pulp belly.
run a string through both ends
and tie it across your belly.
Drop the little shift frock
make outta Massa
coarse oznaburg cloth
over your calabash belly
Nothing Massa like
like more slave pickney
to grow into big slave
to serve slavery.
You will get rest
when you have belly.
When you rest enough
just take it off.
Say you fall
say you lose baby.
Quasheba show me
all I need to know.
Inna calabash.