भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्हीं फूलों के लिए / सुरेन्द्र स्निग्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे उत्तप्त जीवन में
हवा के तेज़ झोंके की तरह
आई थीं तुम
वासन्ती ख़ुशबू की आन्धी की तरह
छाई थीं तुम

मेरे जीवन संघर्ष की
कठोर भूमि को
अपने प्यार से सींचा है तुमने
लड़खड़ाते क़दमों को
बार-बार देकर सहारा
खींचा है तुमने

आज तुम निस्तेज
और करुणाभरी
दर्द से डूबी हुई
और पराजय की भावना भरी
आँखों से ताक रही हो तुम !
कैसे निष्प्राण हो गई हैं
तुम्हारी बाँहें
चाहकर भी नहीं

समेट पाती हो
मेरे दुखी जीवन को
इन बाँहों में
चाहकर भी नहीं
खिला पा रही हो
मेरे सूखे होठों पर
चुम्बनों के फूल !
देखो,
अकेले लड़ रहा हूँ
अथक,
इन्हीं फूलों के लिए
इन्हीं ख़ुशबुओं के लिए !