भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन नयनों के नीर, सँभालो / श्यामनन्दन किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन नयनों के नीर, सँभालो!

क्या है लाभ व्यथा कहने से?
भावुकता-सरि में बहने से?

छलक न जाये आँसू बनकर
द्रवित हृदय की पीर, सँभालो!
इन नयनों के नीर, सँभालो!

सुख के बजते तार न पूरे।
सभी मिलन-संगीत अधूरे।

दुर्दिन के ही आघातों से
जीवन का मंजीर, बजा लो!
इन नयनों को नीर, सँभालो!

रहती घन में विद्युत-रेखा।
बिना ज्योति के तिमिर न देखा!

क्षीण डोर से आशा की तुम
अपने मन की धीर, बँधा लो।
इन नयनों के नीर, सँभालो!

(1.1.55)