Last modified on 24 अप्रैल 2020, at 18:39

इन रिश्तों को समय चाहिए / राघव शुक्ल

इन रिश्तों को समय चाहिए

गांठ नहीं लगने देनी है
एक डोर से बंध जाना है
ये रिश्ते हैं कांच सरीखे
इन्हें आंच पर पिघलाना है
रिश्ते हैं गुलाब से नाजुक
इनको कांटों से बचाइये

ये रिश्ते गूंगे की गुड़ हैं
ये रिश्ते फूलों की पाती
ये खुशियों के गुलदस्ते हैं
अच्छे बुरे वक्त के साथी
रिश्तों को सहेज कर रखिए
यदि रूठें तो फिर मनाइये

ये हैं गर्म खुशी के आंसू
इनको पलकों बीच संजोना
ये रिश्ते हैं मोती मूंगा
मनका मनका साथ पिरोना
ये रिश्ते ईश्वर की मूरत
मन के मंदिर में सजाइये

जब जब थमने लगती सांसें
रिश्ते धड़कन बन जाते हैं
जब भी विपदाएं आती हैं
उनके आगे तन जाते हैं
रिश्ते मीठे प्रेम गीत हैं
समय-समय पर गुनगुनाइये