भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इरादा है तो पहले डर निकालो / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इरादा है तो पहले डर निकालो
जब उड़ना चाहते हो,पर निकालो
जुलूस आगे निकलता जा रहा है
सुनो! अब हाथ के पत्थर निकालो
मेरे मुंह पर मेरी तारीफ़ कर ली
चलो अब पीठ पर खंज़र निकालो
तुम्हे हक चाहिए तो उसकी खातिर
कभी आवाज़ तो बहार निकालो
बदन मैला न हो जाए तुम्हारा
हवा में गर्द है चादर निकालो
अगर मंजिल को पाने की लगन है
तो अपनी राह से कंकर निकालो
फकत बातों से क्या होता है 'सर्वत'
बचा है कुछ अगर जौहर निकालो