भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्क़ अंधा है इसमें क्या देखें / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इश्क़ अंधा है इमें क्या देखें
अपने महबूब में ख़ुदा देखें,

ये ही उम्मीद तुझसे करते हैं
प्यार की तेरी इंतहा देखें,

हमको लगता है सब पुराना-सा
अब ये हसरत है कुछ नया देखें,

कोई किसको कहाँ बताता है
ख़ुद ही अपना बुरा-भला देखें।