भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ अब पहले सा कहाँ है जी / स्मिता तिवारी बलिया
Kavita Kosh से
इश्क़ अब पहले सा कहाँ है जी
दरमियां इसके ये जहां है जी।
सारी दौलत यहीं है रह जानी
तुमको किस बात का गुमां है जी।
कौन कहता है मेरा घर ही नहीं
सर पे मेरे ये आसमां है जी।
रूह छोड़ेगी जिस्म को तय है
जिस्म बस भाड़े का मकां है जी।
क्यों भटकते हो तुम इधर से उधर
सबके दिल मे ख़ुदा निहां है जी।