भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ करना था इश्क़ कर बैठे /राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
इश्क़ करना था, इश्क़ कर बैठे
हमने आफ़त बुलाई घर बैठे
इक ज़रा हंस के बात क्या कर ली
आप लाईन क्रास कर बैठे
जो ग़लत है उसी को उठना है
हम हैं अपने मुक़ाम पर बैठे
सब, नई रोशनी के चक्कर में
तीरगी को क़बूल कर बैठे
चलिए ख़ुद से ही बात करते हैं
कौन फ़ुरसत में रात भर बैठे
जब नहीं बेचने थे अश्क तुम्हें
क्यों यहां ले के चश्मे तर बैठे