भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्क़ का राग जो गाना हो मैं उर्दू बोलूं / अजय सहाब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इश्क़ का राग जो गाना हो मैं उर्दू बोलूं
किसी रूठे को मनाना हो ,मैं उर्दू बोलूं

किसी मुरझाते हुए बाग़ में ग़ज़लें पढ़कर
जब मुझे फूल खिलाना हो ,मैं उर्दू बोलूं

इसकी खुशबू से चला आएगा खिंचकर कोई
जब उसे पास बुलाना हो ,मैं उर्दू बोलूं

बात नफ़रत की हो करनी तो ज़बानें हैं कई
जब मुझे प्यार जताना हो ,मैं उर्दू बोलूं

बर्फ़ सी ठंडी फ़ज़ाओं में भी लफ़्ज़ों से 'सहाब'
आग के फूल खिलाना हो ,मैं उर्दू बोलूं