भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्क़ फ़ना का नाम है इश्क़ में ज़िन्दगी न देख / जिगर मुरादाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इश्क़ फ़ना<ref>बर्बादी,तबाही,मृत्यु </ref> का नाम है इश्क़ में ज़िन्दगी न देख
जल्वा-ए-आफ़्ताब <ref>सूर्य की आभा </ref> बन ज़र्रे में रोशनी न देख

शौक़ को रहनुमा बना जो हो चुका कभी न देख
आग दबी हुई निकाल आग बुझी हुई न देख

तुझको ख़ुदा का वास्ता तू मेरी ज़िन्दगी न देख
जिसकी सहर भी शाम हो उसकी सियाह शबी <ref>अँधेरी रात </ref> न देख

शब्दार्थ
<references/>