भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ में जब हमको जीना आ गया / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
{KKGlobal}}
इश्क़ में जब हमको जीना आ गया
मौत को दांतों पसीना आ गया
ना-खुदाओं अब ख़ुदा पर छोड़ दो
मौज की ज़द में सफ़ीना आ गया
लब पे नाले हैं न आंसू आंख में
मुझ को जीने का करीना आ गया
रंग लाई कुफ़्र की तर दामनी
अब्रे-रहमत को पसीना आ गया
देखिये क्या गुल खिलाता है जुनूँ
फूल खिलने का महीना आ गया
जिद में बादल से बरसती है शराब
देख साक़ी वो महीने आ गया
इश्क़ के जोशे-तलब से हुस्न को
दिल रुबाई का करीना आ गया
आतिशे-मय की हरारत से 'रतन'
मेरी तौबा को पसीना आ गया।