भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्क़ में जीत हुई या मात / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इश्क़ में जीत हुई या मात
आज की रात न छेड़ ये बात

यूँ आया वो जान-ए-बहार
जैसे जग में फैले बात

रंग, खुले सहरा2 की धूप
ज़ुल्फ़ घने जंगल की रात

कुछ न सुना और कुछ न कहा
दिल में रह गयी दिल की बात

यार की नगरी कोसों दूर
कैसे कटेगी भारी रात

बस्ती वालों से छुपकर
रो लेते हैं पिछली रात

सन्नाटों में सुनते हैं
सुनी-सुनाई कोई बात