Last modified on 23 मार्च 2019, at 11:03

इश्क़ में हो के मोतबर महके / सुमन ढींगरा दुग्गल

सुना है ज़िंदगी की इक हसीं तस्वीर है पानी
यहाँ हर तिश्नगी के ख़्वाब की ताबीर है पानी
ये पानी क्या है अर्ज़ ए मुख़्तसर में हम बताते हैं
हमारे दीदा ए नमनाक़ की तफ़्सीर है पानी