भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ से पहले / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
उसके दिलमें
दिमाग़ में
सोचों की गुफ़ाओं में
नामालूम कैसे पहुंच जाती थी
हर दुसरे चौथे दिन
एक नई औरत
और वो अंदर ही अंदर
नई औरत को
सजता संवारता
खुशरंग लिबास पहनाता
उसकी पेंटिंग बनाता
और अपनी तस्कीन के लिये
सोचों की गुफाओं में
इस नई औरत को भी क़ैद रखता
जहां पहले से ही कई चीखें
मुरदार पड़ी थीं
देखते ही देखते
उसके दिलमें
कई क़ब्रिस्तान
आबाद हो गये थे
जहां इसतरह की
औरतें दफ़्न थीं
फिर वो एक रोज़
ख़ुद फ़िदा हो गया
किसी औरत पर
जिसकी बाँहों में आकर
उसने दम तोड़ दिया ॥