Last modified on 4 अगस्त 2009, at 19:05

इश्क़ है सहल, मगर हम हैं वो दुश्वार-पसन्द / सीमाब अकबराबादी



इश्क़ है सहल, मगर हम हैं वो दुश्वार-पसन्द।
कारे-आसाँ को भी दुशवार बना लेते हैं॥


   """ """ """



वो ख़ुद भी समझते नहीं मुझको सायल।
कुछ इस शान से गोद फैला रहा हूँ॥