भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क में जब से दिवाना बन गया हूँ / अंजनी कुमार सुमन
Kavita Kosh से
इश्क में जब से दिवाना बन गया हूँ
तल्ख तीरों का निशाना बन गया हूँ
फूल की क्यारी से क्या यारी निभायी
खुशबुओं का आशियाना बन गया हूँ
हर तरफ दुनियाँ नये बदलाव में है
मैं अलग था तो, पुराना बन गया हूँ
कुछ को मिट्टी से बना ढेला लगूँगा
क्या हुआ जो मैं खजाना बन गया हूँ।
इस तरह भी लोग तंज कसते हैं मुझपे
मैं ग़ज़ल का कारखाना बन गया हूँ