भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क़ था और अक़ीदत से मिला करते थे / 'रम्ज़ी' असीम
Kavita Kosh से
इश्क़ था और अक़ीदत से मिला करते थे
पहले हम लोग मोहब्बत से मिला करते थे
रोज़ ही साए बुलाते थे हमें अपनी तरफ
रोज़ हम धूप की शिद्दत से मिला करते थे
सिर्फ़ रस्ता ही नहीं देख के ख़ुश होता था
दर ओ दीवार भी हसरत से मिला करते थे
अब तो मिलने के लिए वक़्त नहीं मिलता है
वर्ना हम कितनी सहूलत से मिला करते थे