Last modified on 11 मई 2017, at 12:52

इसीलिए तो / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

हवाओं पर लिखी पाती
सबसे पढ़ी नहीं जाती
इसीलिए
भेजती हूँ
उसी से
तुम्हें पत्र।