भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी उसूल पे उसका निज़ाम चलता है / अनुज ‘अब्र’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसी उसूल पे उसका निज़ाम चलता है
कि कांटा पांव का कांटे से ही निकलता है

हम उस चराग को अपना लहू भी दे देंगे
वो जो ख़िलाफ़ अंधेरे के रोज जलता है

जमीं तवाफ़ किये जा रही है इसका और
समझते हम हैं कि ये आफ़ताब चलता है

मेरी ये बात हमेशा दिमाग में रखना
हज़ार वक्त बुरा हो मगर बदलता है

ये कौन बात अकेले में करता है मुझ से
ये कौन छत पे मेरे साथ साथ चलता है

गए हो आग लगा कर न जाने ये कैसी
कि दिल में आज तलक इक अलाव जलता है

अनुज यकीन कभी उस पे तुम नहीं करना
हर एक बार जो अपना कहा बदलता है